पिछोर: ग्राम जूंगीपुर में दबंगों ने ज़मीन का पट्टा बनवाने के लिए लिए पैसे, पुलिस में शिकायत दर्ज
पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम जंगीपुर फरियादी ने आज गुरुवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे बताया है कि बीते वर्ष पहले कोमल परिहार बल्देपुर निवासी और प्रागी जाटव बाचरोंन निवासी ने ₹100000 जमीन का पट्टा कराने की एवज में लिए थे,नकली पट्टा करवा दिया था।फरियादी को ना तो पैसे वापस किए गए और पैसे मांगने पर मारने पीटने की धमकी दी गई।पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई।