पूसा: चंदौली गांव में जेनेरा काटने के विवाद में मां-बेटी के साथ मारपीट
समस्तीपुर जिले के बैनी थाना क्षेत्र के चंदौली गांव की रहने वाली किरण देवी रविवार 5:30 बजे के आसपास बताइए कि पड़ोसी गांव की महिला उनके खेत से जेनेरा काट लिया इसी को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में उन्हें एवं उनकी बेटी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।