गढ़ी: यादव समाज चौखला परतापुर द्वारा भगोरा यादव समाज का प्रतिभावान समारोह, विधायक मीणा ने की शिरकत
Garhi, Banswara | Oct 15, 2025 यादव समाज चौखला परतापुर द्वारा समाज द्वारा संत शिरोमणि रविदास मंदिर भगोरा यादव समाज का बुधवार सुबह 11 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया। मुख्य अतिथि गढ़ी विधायक कैलाश चंद्र मीणा रहे। यादव समाज जनों ने विधायक कैलाश चंद्र मीणा की अगुवाई कर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज की प्रतिभावान छात्रा -छात्राओ को सम्मानित किया गया।