तेतरिया: नरहा पानापुर एवं हसनपुर में पिपरा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी श्यामबाबू यादव को समर्थकों ने लड्डू और सिक्कों से तौला
एनडीए प्रत्याशी श्याम बाबू यादव को तेतरिया प्रखंड के नरहा पानापुर पंचायत स्थित झंडा चौक एवं मेघुआ पंचायत के हसनपुर गांव में समर्थकों ने लड्डू एवं सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया। इस दौरान जगह-जगह उनके संस्थको ने उन्हें फूल मालाओं एवं जोरदार नारों से स्वागत किया।उन्होंने जनता को संबोधित किया।