नूह: बारिश के कारण अडबर गांव में अक्टूबर में नहीं होगा तबलगी जलसा
मेवात के वरिष्ठ समाजसेवी रिटायर्ड कमांडो हिदायत खान ने बताया कि तबलीगी जलसा अक्टूबर महीना 2025 में होना था। लेकिन बारिश की वजह से नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि मीटिंग कर तबलीगी जलसा की तारीख बढ़ा दी है अब तबलीगी जलसा मार्च या अप्रैल 2026 में होगा तब तारीख बता दी जाएगी।