फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता बैंगाबाद निवासी राजेश यादव ने शनिवार दोपहर करीब 3 बजे गांडेय प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी मो. हुसैन से मुलाकात कर क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की। राजेश यादव ने कहा कि वर्तमान में अंचल कार्यालय की कार्यशैली में पारदर्शिता और तत्परता की कमी देखी जा रही है।