रसूलाबाद: नौहा नौगांव में फोन पर विवाद बना जानलेवा, 19 वर्षीय मुस्कान ने दी जान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रसूलाबाद क्षेत्र के नौहा नौगांव गांव में 19 वर्षीय विवाहिता ने घर के अंदर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी बताया जा रहा था कि विवाहिता की अपने पति से फोन पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। मिली जानकारी के अनुसार नौहा नौगांव निवासी रामनरेश की पुत्री मुस्कान की शादी 3 मार्च को विक्की पुत्र रामस्वरूप निवासी भदरौल बदायूं से हुई थी।