इचाक: शहादत दिवस पर शहीद कामरेडों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
शहादत दिवस पर शहीद कामरेडों को दी गई श्रद्धांजलि प्रखंड के रोयांग पंचायत स्थित जोशी गांव में मंगलवार को भाकपा-माले की ओर से शहीद कामरेड धनेश्वर भुइंया एवं कामरेड सोधन महतो का शहादत दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के केंद्रीय सदस्य आर. डी. मांझी ने ध्वजारोहण कर की। इसके बाद शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण है।