मझगवां: मटिहाचूआ में चोरों ने घर की दीवार फांदकर 25 बकरियां चुराईं, मझगवां थाना पुलिस जांच में जुटी
सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के मटिहाचूआ गांव में प्रीतम यादव के घर से बीती रात चोरों ने कच्चे घर की दीवार फांदकर घर के अंदर प्रवेश कर घर में बंधीं 25 नग बकरियां को अपना निशाना बनाते हुए सभी बकरियों को ले उड़े... सुबह जब पीड़ित प्रीतम सोकर उठा तो देखा कि उसके घर में बंधीं बकरियां नहीं है जब दीवार की तरफ देखता है तो चोरों ने उसके घर की दीवार को फांदकर 25