बागपत: नगर पालिका बागपत ने बागपत शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, व्यापारियों से हुई नोकझोंक
Baghpat, Bagpat | Nov 11, 2025 मंगलवार को करीब तीन बजे नगर पालिका बागपत के ईओ केके भडाना के नेतृत्व में बागपत शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान राष्ट्र वदंना चौक बागपत से शुरू कर शौकत मार्किट, बाजार आदि से बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया तथा लाल रंग से पटटी लगाकर दोबारा से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। इस दौरान व्यापारियों से नोकझोंक भी हुई।