धनोरा: भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा गया, निचले इलाकों में अलर्ट जारी
Dhanora, Seoni | Jul 16, 2025 भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के तीन गेट खोलकर छोड़ा गया पानी. निचले इलाकों में अलर्ट जारी. आज दिन बुधवार 16 जुलाई को सुबह 8:00 बजे भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है वहीं पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाके सिवनी जिले सहित बालाघाट महाराष्ट्र की गोंदिया और भंडारा में भी अलर्ट जारी किया गया है