फर्रुखाबाद: क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में रावण दहन की तैयारियां तेजी से जारी, रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले पहुंचे
थाना कादरी गेट क्षेत्र में रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतले पहुंच गए है।उनके सिर और धड़ को जोड़ा जा रहा है। गुरुवार को विजय दशमी के अवसर पर तीनों पुतलों को दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत मनाई जाएगी।बुधवार दोपहर डेढ़ बजे जब पब्लिश एप की टीम पहुंची तो तीनों पुतलों को तैयार किया जा रहा था।