नववर्ष के पहला रविवार को भी महेशपुर प्रखंड के फोटकाडांगा पहाड़, सुगनी पहाड़ व पीर पहाड़ में काफी संख्या में लोगों ने पिकनिक मनाया. पिकनिक मनाने वालों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. जो लोग भीड़भाड़ पसंद नहीं करते हैं, वह चौथे दिन रविवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक फोटकाडांगा, सुगनी पहाड़ व पीर पहाड़ पहुंचे और सपरिवार पिकनिक का आनंद उठाया.