लोहरदगा जिला प्रशासन ने जिले के उपायुक्त डॉक्टरताराचंद के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर बनाए गए फर्जी व्हाट्सएप आईडी के संबंध में जिले वासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। इस फर्जी आईडी से मैसेज भेजे जा रहे हैं और लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही, अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर +8456 9468 685 से कॉल लिया एसएमएस आए तो सावधान रहें ।