विभूतिपुर: शाहपुर लिटियाही में किसान का बेटा साइबर ठगी का शिकार, खाते से ₹13 हजार गायब
भुसबर पंचायत के शाहपुर लिटीयाही गांव में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां के निवासी मंटुन महतो के बेटे रंजीत कुमार को ठगों ने झांसा देकर उनके बैंक खाते से 13,000 रुपये निकाल लिए। यह घटना गुरुवार को हुई जब रंजीत को एक अज्ञात नंबर (9239501147) से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताया।