लक्ष्मणगढ़: रूस में लक्ष्मणगढ़ का छात्र 15 दिन से लापता, सुराग न मिलने पर कस्बेवासियों और परिवार वालों का रोष
रूस के ऊपर शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए लक्ष्मणगढ़ के कफन बड़ा गांव का छात्रागत 15 दिनों से लापता है वहीं पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उसका सीनियर जो कि हरियाणा निवासी वह भी लापता है पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश में जुड़ गई है