भिनाय: भिनाय में सरकारी भूमि पर अवैध बजरी खनन, ठेकेदार बना रहा सीसी रोड, प्रशासन अवैध खनन से बेखबर
Bhinay, Ajmer | Nov 3, 2025 भिनाय में बिजयनगर रोड पर बरसाती नाले से बजरी का अवैध खनन मामला सामने आया।ग्रामीणों ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी दी। बताया की सीमेंट रोड बनाने वाले ठेकेदार फर्म राजवीर कंस्ट्रक्शन द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टरो की सहायता से लगातार अवैध बजरी खनन किया जा रहा है।रेण गेट से बांदनवाड़ा भिनाय रोड तक 1.35 करोड़ रुपयों की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है।