चांदवा: युवा भारत संगठन ने टूढ़ामू की अज्ञात विक्षिप्त महिला के शव का देवनद नदी घाट पर किया अंतिम संस्कार
चंदवा थाना क्षेत्र के टूढ़ामू के महुआ फील्ड के पास रहने वाली एक अज्ञात विक्षिप्त महिला की मौत पिछले शुक्रवार को हो गयी थी। शनिवार को शव से दुर्गंध फैलने लगा था। ऐसे में चंदवा का सामाजिक संगठन युवा भारत आगे आया और मानवता का परिचय देते हुए उसका अंतिम संस्कार शनिवार की दोपहर करीब एक कराया।