चास: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र में सेक्टर-3C के क्वार्टर में चोरों ने ताला तोड़कर की चोरी
Chas, Bokaro | Nov 26, 2025 बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-3C के क्वार्टर में मंगलवार रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया।चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के गहने, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। घटना के समय घर की मालकिन रीना श्रीवास्तव परिवार के साथ शादी में शामिल होने जैनामोड़ गई थीं।