रामनगर: मालधन रोड पर चेकिंग के दौरान कैन्टर वाहन से 44.26 किलोग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद
रामनगर मे पुलिस टीम ने 44.26 किलो ग्राम गांजे के साथ किशन चन्द्र जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी निवासी छोटी हल्द्वानी उम्र 44 वर्ष को किया गिरफ्तार है, कोतवाल ने दिन रविवार को 3 बजे बताया चौधरी ढाबे से लगभग 500 मीटर आगे मालधन रोड पर चेकिंग के दौरान UK04कॉल,84 89 नंबर के कैन्टर वाहन को रोका गया, वाहन से 3 कट्टों में भरा 44.26 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।