नकुड: बिहार से चली गुरु तेग बहादुर जागृति यात्रा का सरसावा में हुआ भव्य स्वागत
साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 साला शहीदी को समर्पित पटना साहिब बिहार से पंजाब जा रही जागृति यात्रा का सरसावा मे गुरुद्वारा साहिब मे भव्य स्वागत किया गया l बाबा दीप सिंह जी द्बारा हस्त लिखित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सरूप तथा शहीद सिंघओ के शस्त्रों के दर्शन हुए