करकेली: छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में 248 छात्र हुए शामिल
उमरिया -मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा केंद्र क्रमांक 34/04 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करकेली में 1 दिसंबर दिन रविवार को 10:45 से आयोजित परीक्षा में 315 छात्रों की जगह 248 छात्र हुए शामिल।