आज़मगढ़: हरिऔध कला भवन में शिक्षकों को सराहनीय कार्य पर किया गया सम्मानित, शिक्षक सम्मान से बढ़ेगा शिक्षा का स्तर
आजमगढ़ जिले के हरिऔध कला भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने सराहनीय काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया है। इससे और शिक्षकों को प्रेरणा लेना चाहिए। जब शिक्षक सम्मानित होते हैं तो वह और अधिक एनर्जी से काम करते हैं और निश्चित रूप से इससे शिक्षा का स्तर भी और बेहतर होगा।