टोंक डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि बरौनी थाना क्षेत्र पराना-नाहरवाड़ी रोड पर जुआ खेलते राकेश, हनीफ व गणेश निवासी पराना को गिरफ्तार किया है। तीनों व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने 43295 रुपए जुआ राशि,ताश पत्ती ,दो मोटरसाइकिल, एक मारुति वैन कार, तीन मोबाइल जप्त किए हैं।