गयाजी पुलिस की बड़ी कार्रवाई एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले भर की थानों की पुलिस ने 13 दिसंबर की मध्यरात्रि चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान 575.250 ली विदेशी शराब,2 लीटर देशी शराब, 650 एमएल बियर 1 पिकअप 2 बाइक 2 मोबाईल 12 पुराना टायर के साथ 7 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। इसकी जानकारी आज दिनांक 14 दिसंबर रविवार की शाम 6 बजे SSP ने दी।