सगमा: सगमा प्रखंड के पूजा पंडालों में अष्टमी दीप प्रज्वलन कार्यक्रम संपन्न
Sagma, Garhwa | Sep 30, 2025 सगमा आस्था और भक्ति के माहौल में मंगलवार 2बजे प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में संदर्भ के अनुसार) महाअष्टमी के पावन अवसर पर दीप प्रज्वलन का भव्य कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रखंड के सगमा बाजार, घघरी, मकरी सहित लगभग सभी गांवों के पूजा पंडालों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर, महिलाओं और भक्तों ने पारंपरिक गीतो