परसवाड़ा: मरारी मोहल्ला से बुढ़ियागांव रोड पर संदिग्ध गौवंश से भरी पिकअप पकड़ी गई
मरारी मोहल्ला से बुढ़ियागांव रोड पर ग्रामीणों ने गोवंश से भरी पिकअप वाहन पकड़ी। वाहन चालक ने इसे कटंगी ले जाने की बात कही और अधूरा ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र दिखाया, जिसमें न तो गौशाला का पता था न ही संचालक का विवरण। संदेह की स्थिति में वाहन को पुलिस थाना लामता लाया गया। इस कार्रवाई में आरएसएस लामता मंडल, पत्रकार बंधु, सरपंच एवं ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।