नगर: नगर के प्राचीन कुंडा मंदिर पर आयोजित रामलीला में दिन अंगद का रामादल में पहुंचना पथ होगा प्रस्तुत
नगर कस्बे के प्राचीन कुंडा मंदिर पर आयोजित श्री रामलीला कला मंडल द्वारा रामलीला के बारे में दिन अंगद का रामादल में पहुंचना पाठ प्रस्तुत होगा। कमेटी के अध्यक्ष ब्रह्मानंद दाढ़ी वाले ने बताया कि बड़े धूमधाम से रामलीला आयोजित की जा रही है। जिसमें नगर कस्बे के लोग खूब भाग ले रहे हैं आज हनुमान जी, भरत, रावण ,कुंभकरण आदि का पाठ भी प्रसिद्ध किया जाएगा।