बिलासपुर: दैहान पारा में गौरा-गौरी पूजा का धूमधाम से विसर्जन, आदिवासी समाज ने भक्ति, आस्था और एकता का दिया संदेश
रविवार को दोपहर 12:00बजे दैहान पारा में गौरा-गौरी पूजा का धूमधाम से विसर्जन,आदिवासी समाज ने भक्ति, आस्था और एकता का दिया संदेश। दैहान पारा वार्ड 12 के बूढ़ा महादेव मोहल्ले में आदिवासी समाज ने 20 वर्षों से चली आ रही गौरा-गौरी पूजा का विसर्जन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया। भव्य शोभायात्रा, ढोल-नगाड़ों और मंगल गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।