पाली: पाली संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र: बॉयलर लीकेज से 210 मेगावाट यूनिट ठप, बार-बार उत्पादन प्रभावित होने पर सवाल
Pali, Umaria | Oct 28, 2025 बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र (SGTPS) एक बार फिर सुर्खियों में है। संयंत्र की 210 मेगावॉट क्षमता वाली तीसरी यूनिट को बॉयलर ट्यूब लीकेज की गंभीर समस्या के कारण बंद हो गई है, यह घटना सोमवार शाम को सामने आई, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से यूनिट का उत्पादन तत्काल रोक दिया गया। प्रबंधन के अनुसार, तकनीकी टीम मरम्मत कार्य में जुटी है और एडि