नमहोल: आधुनिक युग में भी कायम है परंपरा, नमहोल क्षेत्र में आज भी पहाड़ी बेलों से होती है खेतों में बिजाई
आधुनिक युग में भी कायम है परंपरा — नमहोल क्षेत्र में आज भी पहाड़ी बेलों से होती है खेतों में बिजाई।जहाँ एक ओर खेती-बाड़ी में आधुनिक मशीनों का दौर तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं नमहोल क्षेत्र के कई गाँव आज भी अपनी पुरानी परंपराओं और देसी तरीकों को संजोए हुए हैं। यहाँ के किसान आज भी पहाड़ी बेलों से खेतों मैं बिजाई करते हैं। गाँवों के बुजुर्ग किसान मानते है।