कानपुर: सेफ्टी बटन दबाते ही चंद मिनटों में पहुंचेगी महिला पुलिस की मदद, 36 चौराहों पर लगे सेफ्टी बटन, पुलिस की नई पहल
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार 4 बजे शहर में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत शहर के 36 प्रमुख चौराहों पर इमरजेंसी हेल्प बटन वाले सेफ्टी बॉक्स लगाए गए हैं। इन सेफ्टी बॉक्स में लगे हेल्प बटन को दबाते ही, मदद की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष तक पहुँच जाएगी। नाट्य रूपांतरण करके पब्लिक तक यह मैसेज पहुंचाया गया।