मासलपुर: मासलपुर में खाद्य सुरक्षा की टीम ने 40 किलो मावा बर्फी कराई नष्ट, मिलावट पर बार अभियान के तहत संकलित किए नमूने
DM नीलाभ सक्सेना के निर्देशानुसार दीपावली के त्योहार के चलते जिलेभर में खाद्य पदार्थ व मिठाईयां की बढी हुई खपत को देखते हुए उसमें मिलावट की आशंका पर चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत गुरुवार को संतोष मिष्ठान भंडार में जोधपुर मिष्ठान भंडार मासलपुर से मावा बर्फी व खीर मोहन के सैंपल लेने के साथ ही 40 किलो खराब बर्फी को मौके पर नष्ट कराया।