खानपुर: खानपुर कस्बे में दीपावली पर्व के तहत भारत विकास परिषद ने निर्धन परिवारों को खुशहाली किट का वितरण किया
खानपुर कस्बे में दीपावली पर्व के तहत आज मंगलवार को दोपहर 3:00 के लगभग भारत विकास परिषद शाखा द्वारा निर्धन परिवारों को खुशहाली किट का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद शाखा खानपुर अध्यक्ष आशीष खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम में SDM रजत कुमार विजयवर्गीय व CBEO सियाराम नागर मौजूद रहे। खुशहाली किट में दीपावली पर्व की सभी आवश्यक सामग्री सहित कपड़े भी शामिल रहे ।