त्योंथर: कांग्रेस नेता कमांडो अरुण गौतम ने किसानों की समस्याओं को लेकर त्यौंथर तहसीलदार से की मुलाकात
Teonthar, Rewa | Nov 8, 2025 रीवा जिले के त्यौंथर विधानसभा अंतर्गत आ रही किसने की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता कमांडो गौतम ने आज दिनांक को 8 नवंबर 2025 के दोपहर 3:00 त्यौंथर तहसीलदार से मुलाकात की है आपको बता दें इस मुलाकात के दौरान किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई है तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा ।