पेटरवार: खेतको पारटांड के पास पुलिस ने लावारिस हालत में पल्सर बाइक बरामद की
पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको पारटांड के समीप दुमुहान में लावारिश हालत में एक पल्सर बाइक पेटरवार पुलिस ने बरामद किया है।गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे मिली जानकारी में बताया गया कि पल्सर बाइक संख्या JH09B D9386 लावारिश अवस्था मे खड़े थे।आसपास के ग्रामीणों ने इस बाइक की सुचना पेटरवार पुलिस को दिए।