चाचौड़ा: चाचौड़ा बाजार में विधायक ने स्थानीय दुकानदारों से मिट्टी के दीये खरीदे, स्वदेशी अपनाने का किया आग्रह
Chachaura, Guna | Oct 18, 2025 चाचौड़ा में प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल आत्मनिर्भर भारत अभियान में विधायक प्रियंका मीना शामिल हुई। 18 अक्टूबर देर शाम चाचौड़ा बाजार में लोकल दुकानदारों से स्थानीय शिल्पियों ने बनाए मिट्टी के दिए और दीपावली पर घर के लिए सजावटी सामान खरीदा। कहा, स्थानीय उत्पाद में एक परिवार की उम्मीद, एक नौजवान का रोजगार और आत्मनिर्भर भारत का सपना छिपा है। स्वदेशी अपनाए।