पकरीबरावां: धमौल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
धमौल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ा गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि ढोढ़ा गांव के मुसहरी रविदास के पुत्र सुरेश रविदास को गिरफ्तार किया गया। वह धमौल थाना कांड संख्या- 40/25 के अभियुक्त था और फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।