खलीलाबाद: खलीलाबाद ओम बस सर्विस कार्यालय में गोली हत्याकांड के आरोपी को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम 4:00 बजे बताया कि वादी विकास यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव, निवासी बड़ी सरौली, खलीलाबाद संत कबीर नगर का कथन है कि उसके चाचा शैलेन्द्र यादव उम्र 30 वर्ष, आनन्द यादव जो प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं, के ओम बस सर्विस कार्यालय स्थित बरई टोला में कुर्सी पर बैठे हुए थे एवं उनके पास मजीर्बुर रहमान उर्फ मञ्ज