सोहागपुर: उमरिया गांव: समूह की राशि निजी उपयोग में लेने वालों की कमिश्नर से शिकायत
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया गांव की रहने वाली महिलाएं मंगलवार को लगभग 3:15 बजे एकत्रित होकर कमिश्नर कार्यालय पहुंची और कमिश्नर को एक शिकायत पत्र सौपा है,शिकायत पत्र मे कहा है कि कविता साहू एवं उनके पति राम प्रताप साहू के द्वारा समूह की राशि निजी उपयोग में की गई है,कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत पत्र सौपा है,और कार्यवाही की बात कही है।