तमकुही राज: गोसाई पट्टी में आपसी विवाद में ग्राम प्रधान के भाई की हत्या, पुलिस कार्रवाई में जुटी
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव गोसाई पट्टी के ग्राम प्रधान शम्भू यादव के भाई भोला यादव की आपसी विवाद में मारपीट कर हत्या कर दी गयी है, शनिवार 04 बजे भोर में प्रशासन ने परिजनों को मनाने के बाद शव कब्जे में लेकर पीएम में भेजा है। परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।