चित्तौड़गढ़: शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा हुई आयोजित, 32 प्रतिशत अभ्यर्थी नहीं हुए शामिल
राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 के लिए लिखित परीक्षा रविवार को दो पारियों में शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। प्रथम पारी में 2617 व द्वितीय पारी में 2387 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों ही पारियों में करीब 68% अभ्यर्थियों ने भाग लिया. बायोमैट्रिक सत्यापन, सघन चैकिंग व फ्रिस्किंग की कार्यवाही के बाद प्रवेश दिया गया.