ग्वालियर गिर्द: सूदखोरों की धमकी से परेशान बेरोजगार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखे सूदखोरों और दलालों के नाम
सिरोल इलाके में रहने वाले मनीष राजपूत ने सूदखोरों की धमकियों से तंग आकर मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात आत्महत्या कर ली पता चला है कि उसके सुसाइड नोट में 20 लाख देनदारी का उल्लेख है वह पढ़ा लिखा ग्रेजुएट था लेकिन नौकरी नहीं थी इस बीच वह दलालों के चंगुल में फंस गया और नौकरी के लालच में लाखों रुपए दे बैठा ब्याज का पैसा सूदखोरों की धमकी उसकी जान की दुश्मन बनी