बांसवाड़ा: रोडवेज बस स्टैंड पर वीडीओ भर्ती परीक्षा के लिए उमड़ी अभियर्थियों की भीड़, बस में चढ़ने के लिए करनी पड़ी बड़ी मशक्कत
बांसवाड़ा शहर के नया बस स्टैंड पर शनिवार शाम 5:45 बजे वीडीओ भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थियों ने बताया कि रविवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके चलते अधिकांश परीक्षार्थियों को उदयपुर सेंटर आवंटित हुआ है। इस कारण से बस स्टैंड पर बसों की मांग बढ़ गई।