धामपुर: नहटौर ब्लॉक में भाकियू टिकैत की बैठक में शुगर मिल गन्ना पर्ची पर मूल्य अंकित कराने की मांग की गई
Dhampur, Bijnor | Nov 11, 2025 नहटौर ब्लॉक परिसर में मंगलवार के दोपहर करीब 1:00 बजे भारतीय किसान यूनियन टिकट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पहुंचे विद्युत विभाग के जेई चेतराम सिंह व खंड विकास अधिकारी प्रताप सिंह से किसानों ने कहा कि स्मार्ट मीटर ने लगाया जाए और जर्जर विद्युत तारों को शीघ्र बदलवाया जाए।शुगर मिल गन्ना पर्ची पर मूल्य अंकित कराए जाने की मांग की गई।