खानपुर: खानपुर में जीविका सीसी दस हजार दिलाने के बदले सीएम से मांग रही 50 हजार
बिहार सरकार द्वारा संचालित हर परिवार उद्दमी योजना अंतर्गत जीविका समूह से जुड़े सदस्यों को 10 हजार रूपये दिलाने के नाम पर जीविका सीसी पद पर तैनात पिंकी कुमारी द्वारा सीएम से 50 हजार रूपये की मांग किये जाने का मामला प्रकास में आया हैं, प्रखंड क्षेत्र के मुर्गीयाचक एवं भोरे शाहपुर गांव के जीविका समूह से जुड़े सदस्य एवं नये सदस्य करीब दो सौ से अधिक मुर्गीयाचक