कुक्षी: जुगतलई में किसान की आत्महत्या मामले में परिजनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराए, सुसाइड नोट मिला
Kukshi, Dhar | Jan 9, 2026 कुक्षी क्षेत्र ग्राम जुगतलई में दिनांक 5/1/2026 को म्रतक किसान लाल सिंह पिता नवल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जुगतलई ने पलाश के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मामले में सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला था घटना को लेकर आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे परिजनों के द्वारा पुलिस थाना कुक्षी पहुंचकर कर कथन दर्ज कराए गए हैं पुलिस ने बताया जांच के वैधानिक कार्रवाई की जाएगी