भिंड: फूप कस्बे में लोडिंग वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक बुजुर्ग घायल
Bhind, Bhind | Oct 14, 2025 फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत फूप कस्बे में लोडिंग बाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी बजह से बाइक पर सबार बुजुर्ग घायल हो गया।दरअसल मंगलबार की रोज शाम करीब 6 बजे भगीरथ नामक बुजुर्ग भौनपुरा गाँव से बरही बाइक पर सबार होकर जा रहा था तभी तेज़ रफ़्तार आ रहे लोडिंग बाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सबार भगीरथ नामक बुजुर्ग घायल हो गया।घायल भगीरथ