सण्डीला के ग्राम बरौनी निवासी दयाशंकर ने सण्डीला पुलिस को तहरीर दी है कि उसके भाई कल्लू ने गांव के ही सोनू से 15 हजार रूपये लिए थे। शुक्रवार को करीब 3 बजे सोनू और उसके दो भाई कल्लू से रुपये मांगने उसके घर आये, कल्लू ने कहा की वह तीन चार दिन में रुपये दे देगा जिस पर सोनू व उसके भाई कल्लू को गंदी गंदी गालियां देकर लाठी डण्डो से मारने पीटने लगे।