बरहट: महिला पर्यवेक्षिका ने गीतों के माध्यम से जमुई जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
Barhat, Jamui | Nov 4, 2025 विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जमुई जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। मंगलवार को 10 बजे आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका स्नेह लता ने गीत गाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा रैली, रंगोली और स्लोगन के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से जोड़ा जा रहा है।